गुडहल – Gudhal (जपा) (Hibiscus Rosa Sinensis)

अनेक शाखा प्रशाखा वाला यह झाड़ गमले में शोभा के पौधों के रूप में लगाया जाता है। इस में फूल हमेशा आते रहते है। फूलों को पिसने पर एक गहरा बैंगनी रंग निकलता है जो बालों को रंगने के काम में आता है।

प्रयोग :

  1. इसके फूलों की पत्तितयों को निकालकर अथवा ऊपरी कलंगी को एवं निचे की हरी पत्तियों को हटाकर निंबू के रस में बारह घंटे डालकर रख दे। उस लाल रंग के घोल को छान ले व सिधा उपयोग करने से गर्मी में नकसीर में तुरंत आराम मिलता है इस लाल रस को चिनी में चासनी बनाकर बोतल में भरकर शरबत के तौर पर भी काम में लिया जा सकता है।
  2. गर्भ निरोध के लिये इसके पुष्पों को प्रयोग में लेते है। रक्त प्रदर में पुष्पकलिका दूध में पिसकर देते है।

One thought on “गुडहल – Gudhal (जपा) (Hibiscus Rosa Sinensis)

Leave a Reply to Smriti Ranjan Nath Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>